Motihari Hooch Tragedy: मोतिहारी शराबकांड का मुख्य सरगना दिल्ली से गिरफ्तार, 3 अभियुक्त पहले ही जा चुके हैं जेल
Motihari Hooch Tragedy Mastermind Arrested: दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र से मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की गई है. गुरुवार को एसपी ने इस संबंध में जानकारी दी है.
![Motihari Hooch Tragedy: मोतिहारी शराबकांड का मुख्य सरगना दिल्ली से गिरफ्तार, 3 अभियुक्त पहले ही जा चुके हैं जेल Motihari Hooch Tragedy: Mastermind of Motihari Poisonous Liquor Case Arrested From Delhi ann Motihari Hooch Tragedy: मोतिहारी शराबकांड का मुख्य सरगना दिल्ली से गिरफ्तार, 3 अभियुक्त पहले ही जा चुके हैं जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/ef19b20d1c789ac414ac1408a84832b31683251542138169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: जहरीली शराबकांड मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है. पिछले महीने अप्रैल में जहरीली शराब से मोतिहारी में 37 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. हालांकि संख्या और भी ज्यादा थी. इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार (4 मई) को मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने इस संबंध में जानकारी दी. इससे पहले तीन अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई है.
इस शराबकांड में मोतिहारी शहर के एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर से पूछताछ और कार्यालय से जब्त कागजातों के आधार पर जिले में स्प्रिट मिश्रित शराब का भंडाफोड़ हुआ था. मोतिहारी ट्रांसपोर्ट से डिलिवरी लेकर जिले के कई थाना क्षेत्र में सप्लाई करने वाले लाइनर की भूमिका निभाने वाले कोटवा थाना क्षेत्र निवासी अजय यादव और ललन यादव को गिरफ्तार किया गया था अजय यादव और ललन यादव से पूछताछ में जिले के मुख्य अभियुक्त को भी चिह्नित कर लिया गया है.
मोतिहारी के चार थानों में दर्ज हैं 5 एफआईआर
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जहरीली शराब कांड में जिले के चार थानों में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसका अनुसंधान मद्य निषेध विभाग (पटना) की टीम कर रही है. पूर्व में तीन अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं. मुख्य सरगना उत्तरी दिल्ली के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश सहनी को मोतिहारी की पुलिस ने दिल्ली की पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया है. जहरीली शराब के मुख्य धंधेबाज की तलाश जारी है.
बता दें कि जिले में जहरीली शराब के सेवन के बाद 14 अप्रैल से लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई थी. 17 अप्रैल तक मौत का आंकड़ा 37 तक पहुंच गया. इस घटना में इलाज के क्रम में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को बचाया जा सका. जिले के सुगौली, हरसिद्धि, पहाड़पुर, तुरकौलिया और रघुनाथपुर थाना क्षेत्रों में यह घटना हुई थी. 37 मौतों की पुष्टि प्रशासन की ओर से की गई थी. लोगों के अनुसार आंकड़े और ज्यादा थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)