Motihari Fire News: बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) जिले के घोड़ासहन थाना के नजदीक स्टेट बैंक के करीब शनिवार (25 नवंबर) सुबह छह बजे के आसपास एक घर में आग लग गई. इस आग में जललकर घर के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में रौशन कुमार, कविता देवी और शालू कुमारी का नाम शामिल है. वहीं इस आग में दो लोग झुलस गए, जनकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. घायलों में सुबोध और सुभावती देवी का नाम शामिल है. गंभीर स्थिति में दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. 


काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू


जानकारी के अनुसार जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा गांव निवासी सुबोध कुमार के घर मे आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी. घर के सभी सदस्य सो रहे थे तभी अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से पुरे घर में फैल गई. घर के सभी सदस्यों ने इस दौरान घर से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन सभी घर की गैलरी में झुलस गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


तीन घायलों ने इलाज के अभाव में तोड़ा दम


इसके बाद लोगों से फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों के सहयोग से सभी झुलसे सदस्यों को घर से बाहर निकाला. फिर सभी को घोड़ासहन स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र पर न तो कोई डॉक्टर और नहीं कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद था. इसके चलते घायलों को फर्श पर ही लिटाकर डॉक्टरों का इंतजार किया जाने लगा. अंततः इलाज के अभाव में तीन घायलों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अंचलाधिकारी को लोगों के विरोध के वापस लौटना पड़ा. स्वास्थ्यकर्मियों के रवैये से स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है.


यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A गठबंधन में 'छुपा रुस्तम' बने CM नीतीश कुमार! 2024 के चुनाव से पहले 'बम' फोड़ने की तैयारी तो नहीं?