मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के खगनी गांव में बुधवार को एक ही फंदे से लटके पति-पत्नी का शव मिला है. उनके परिजन दूसरे प्रदेश में काम करते हैं और छह महीने पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों की हत्या की गई है या आत्महत्या किया है पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.


पति-पत्नी की पहचान ब्रजकिशोर पासवान और काजल कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर एक महिला ब्रजकिशोर के यहां कुछ मांगने के लिए गई थी. जब वह उसके घर पहुंची तो दोनों के शव को एक ही दुपट्टे में लटका देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और दोनों शव को नीचे उतारा. लोगों ने डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाना चाहा लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद होगा खुलासा


मृत घोषित करने के बाद लोगों ने आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद भी हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.


बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी घर में अकेले थे. दोनों ने छह महीना पहले ही प्रेम विवाह किया था और परिवार की रजामंदी से शादी हुई थी. परिजन बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पति-पत्नी का मोबाइल भी घर से गायब बताया जा रहा है. वहीं पति-पत्नी का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः अफगानिस्तान में फंसे मुजफ्फरपुर के सैयद आबिद हुसैन, काबुल के विश्वविद्यालय में हैं सहायक प्राध्यापक


गोपालगंज: दादी के दाह-संस्कार में गए दो भाई झरही नदी में डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया, दूसरा लापता