Block Education Officer Arrested: मोतिहारी जिले के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय में शनिवार को बीईओ नशे की हालत में पहुंचे, जहां वो महिला टीचर से बदसलूकी करने लगे. इसकी सूचना महिला शिक्षिका ने कोटवा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोटवा पुलिस ने विद्यालय परिसर से ही बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. 


नशे की हालत में डोल रहे थे बीईओ 


जानकारी के मुताबिक पुलिस जब वहां पहुंची तो कोटवा प्रखंड के बीईओ नशे की हालत में डोल रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें थाना चलने को कहा तो बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह कहने लगें 'ना हम नही जाएंगे, ना हम नहीं जाएंगे.' साथ ही पुलिस के जरिए पूछे जाने पर आप कौन हैं बीईओ हैं? अपना नाम बदलते हुए पद भी बीआरपी बता दिया.


फिर पुलिस कोटवा बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर थाने लाई. इसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने जांच में बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह की शराब पिए जाने की पुष्टि भी हो गई है. इस संबंध में महिला शिक्षिका की शिकायत के आलोक में कोटवा थाना मे प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गई है.


वहीं महिला शिक्षिका ने बताया है कि उनके स्कूल में ही बीईओ सुबह के 12 बजे पहुंचकर बदसलूकी करने लगे. उस वक्त वह नशे की हालत में थे. ऐसे में उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जहां पुलिस ने पहुंच कर बीईओ को गिरफ्तार कर लिया.


शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज


इस मामले में कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि यूएचएस अहिरौलिया की शिक्षिका सोनी कुमारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कोटवा बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह शराब पी कर होश व हवास में नही थे. डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की है. पुलिस शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ेंः 'मोदी ने 'भात' और लालू-नीतीश ने 'जात' में उलझा कर रख दिया'- सारण में गरजे प्रशांत किशोर