Motihari Loot Case: ज्वेलरी लूटने के बाद पैसों को गोबर में छुपाया, दिल्ली पुलिस की मदद से पकड़ा गया बिहार का शातिर
Bihar Crime: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में देवी प्रसाद ज्वेलर्स की दुकान में 25 मई को लूट हुई थी. इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. चकिया के डीएसपी ने इसकी जानकारी दी.
![Motihari Loot Case: ज्वेलरी लूटने के बाद पैसों को गोबर में छुपाया, दिल्ली पुलिस की मदद से पकड़ा गया बिहार का शातिर Motihari Loot Case: Motihari Police Arrested two Criminals with 14 lakh 60 Thousand Cash Accused Arrested from Delhi ann Motihari Loot Case: ज्वेलरी लूटने के बाद पैसों को गोबर में छुपाया, दिल्ली पुलिस की मदद से पकड़ा गया बिहार का शातिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/62824262928470c75040f6d9aca36756_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में 25 मई को हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ज्वेलरी लूटकांड में शामिल एक अपराधी और उसे खरीदने वाले स्वर्णकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है. बदमाश के पास से लूट के एक किलो चांदी और 14 लाख 60 हजार रुपया बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश गोपालगंज जिले का रहने वाला सुबोध राय है. उसे दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से दिल्ली के खोह इलाके गिरफ्तार किया गया है.
वहीं स्वर्णकार विवेक कुमार गोपालगंज के बैकुंठपुर का रहने वाला. इसकी भी गिरफ्तारी हो गई है. इस मामले का खुलासा करते हुए चकिया के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि देवी प्रसाद ज्वेलर्स की दुकान में 25 मई को लूट हुई थी. इस कांड में शामिल एक अपराधी सुबोध राय और एक स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया है. सुबोध राय की निशानदेही पर कोयला बेलवा के रहने वाले कुंदन कुमार के घर से लूट की एक किलो चांदी, 14 लाख 60 हजार नकद मिला है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: जहरीला प्रसाद खाने से 150 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए ज्यादातर बच्चे
इसके अलावा एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, आधा किलो चरस और एक मोबाइल बरामद हुआ है. रुपयों को प्लास्टिक में लपेटकर गोबर में छुपाकर रखा गया था. कुंदन ने लाइनर का काम किया था, लेकिन छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला?
25 मई की शाम कार और बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने चकिया स्थित देवी प्रसाद ज्वेलर्स में जमकर लूटपाट की थी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकान में बैठे दुकानदार के दो पुत्रों सुधीर सर्राफ और पवन सर्राफ को गोली मार दी थी. दोनों अभी इलाज में हैं. अपराधियों ने दुकान से सात किलो सोना और 50 किलो चांदी समेत गल्ला में रखे रुपयों को लूट लिया था. इस संबंध में चकिया थाने में आवेदन देते हुए लगभग 2 करोड़ 70 लाख की ज्वेलरी समेत नकद लूट की जानकारी दी गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)