Motihari Loot: मोतिहारी में नोजल मैन से हथियार के बल पर लाखों की लूट, शोर किया तो लोगों ने 3 अपराधी को दबोचा, दो फरार
Petrol Pump Loot Incidence: बुधवार की रात पांच अपराधी बाइक से सवार होकर ओल्हा बाजार मुख्य रोड में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. फिलहाल दो अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही.
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आय दिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में लूट की घटना का अंजाम देकर मोतिहारी में पुलिस को चैलेंज दिया जा रहा है. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओल्हा मेहता टोला पंचायत स्थित ओल्हा बाजार मुख्य रोड में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने बुधवार की रात लूटपाट की है. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. पांच की संख्या में सभी पेट्रोल पंप पहुंचे और नोजल मैन को हथियार दिखाकर लगभग चार लाख रुपये लूट कर फरार होने लगे.
शोर होने पर स्थानीय लोगों ने तीन अपराधी को दबोचा
इधर, लूट के दौरान ही पंप पर अन्य कर्मी शोर करना शुरू किया तो स्थानीय ग्रामीणों शोर शराबा सुनकर आए. इसी दौरान तो भागने की कोशिश करते तीन अपराधियों को धर दबोचा. जबकि बताया गया कि घटना में शामिल दो अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना स्थानीय थाना को फोन पर दी गई तो पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए तीन अपराधियों को उनको सौंप दिया गया. स्थानीय पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. घटना में शामिल दो फरार अपराधियों को चिह्नित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दो को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घटना में शामिल गिरफ्तार अपराधियों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल दो फरार अपराधियों को पूछताछ से चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. पेट्रोल पंप से लूटी हुई राशि अभी स्पष्ट नहीं है. चार लाख के आसपास की लूट हो सकती है. लूट की घटना से आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है. फिलहाल बिहार में अपराध की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं. आए दिन लूटपाट और मर्डर से लोगों में भय दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- Bettiah Crime: बेतिया में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले, एक की मौत, 2 गंभीर हालत में भर्ती