Motihari News: मोतिहारी में सुबह-सुबह पेट्रोल पंप के कर्मी की हत्या, 26600 रुपये लूटे, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली
Motihari Petrol Pump Loot: घटना जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. 26600 रुपये की लूट हुई है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस जांच कर रही है.

मोतिहारी: बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान मोतिहारी में एक पेट्रोल पंप के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. मंगलवार की सुबह करीब 3.45 में बाइक सवार दो बदमाश नेशनल हाइवे पर सरोतर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. एनएच किनारे बाइक खड़ी कर चेहरे को कपड़े से बांध कर पैदल ही पंप पर पहुंचे. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पंप के कर्मी से 26600 रुपये लूट लिए. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को गोली मार दी और फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची डुमरियाघाट थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा. यहां चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. पेट्रोल पंप के कर्मी की हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पेट्रोल पंप के कर्मी की हुई मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
इस मामले में डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की अल सुबह करीब 3.45 बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. रात में पेट्रोल पंप पर 26600 रुपये की बिक्री हुई थी. लूटपाट के लिए बदमाश पहुंचे. विरोध करने पर पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को बदमाशों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
डीवीआर को पुलिस ने किया जब्त
सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है जिसमें यह दिख रहा है कि बदमाश एनएच-27 पर बाइक खड़ी कर रहे हैं. इसके बाद पेट्रोल पंप पर मुह बांध कर आते हैं. उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. लूटपाट और गोली मारने के बाद बदमाश बाइक को ओर भागते दिखे. पेट्रोल पंप से पुलिस ने डीवीआर को जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज से आगे जांच होगी. घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

