मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सोमवार को एक बारात में शामिल होने के बाद खाना खाकर करीब 1 बजे रात्रि में लौटने के क्रम में रास्ते में गांव की ही एक लड़की के साथ 3 युवकों को आपत्तिजनक हालत में देखना एक युवक को महंगा पड़ गया. इसमें उसकी जान चली गई. मृतक का नाम रुपम था. लड़की ने उसके साथ मौजूद युवकों से कहा कि यह लड़का गांव में सभी को इस बारे में बता देगा.
तीनों युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया
इस पर तीनों युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया वहीं रुपम के साथ गए पवन कुमार पर भी हमला किया गया परन्तु पवन किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला और घर पहुंचा फिर रूपम के घर वालों को घटना की जानकारी दी. रूपम के परिजन घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंचे तब तक रूपम की मौत हो चुकी थी. वहीं प्रेमी युवती एवं युवकों का भी कोई पता नहीं चला.
तीन लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी युवती
घटना के बारे में मृतक के पिता साधु पासवान ने बताया कि बीती रात पट्टी जसौली गांव के गोसाई वाजिद टोले में मितन पासवान की बेटी की शादी समारोह में बेटे को भेजा था. मेरा पुत्र रूपम अपने पड़ोसी पवन को भी साथ ले गया था. बारात में खाना खाने के बाद करीब 1 बजे रात्रि में लौट रहा था. तभी नहर के पास बांध के करीब 3 लड़के के साथ एक गांव की लड़की आपत्तिजनक हालत में दिखी, जिसे देख रूपम ने लड़कों एवं लड़की से पूछा और उन्हें डाटा, तब लड़की ने कहा कि इसने हमलोगों को देख लिया है गांव में लोगों से कह देगा तब तक तीनों लड़कों ने रूपम कुमार पर चाकू से हमला कर दिया.
युवक के साथी ने किसी तरह भागकर बचाई जान
वहीं साथ में गए युवक पवन पर भी हमला किया गया लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा और रूपम के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद रूपम के परिजन समेत ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तबतक रूपम की मौत हो चुकी थी. रूपम के परिजनों ने घटना की जानकारी कोटवा पुलिस को दी. कोटवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
कोटवा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी स्वीटी सिंह ने कोटवा पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं घटना के संबंध में बताया कि मृतक के साथी से पूछताछ की जा रही है.जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Purnia News: पटना में बैठकर वीडियो कॉल पर भाड़े की नर्स से डॉक्टर करवा रही थी ऑपरेशन, प्रसूता की चली गई जान