Motihari Murder: मोतिहारी में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकला था, बदमाशों ने मारी गोली
Motihari News: लाल रंग की बाइक से आए दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. विश्वनाथ राय का कोई बच्चा नहीं था. वह अपने भतीजा के साथ ही रहते थे.
मोतिहारी: मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर चौक पर शनिवार की सुबह एक अधेड़ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. विश्वनाथ राय मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान लाल रंग की बाइक से दो बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गए. विश्वनाथ राय को सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. विश्वनाथ राय मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णानगर के रहने वाले थे.
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क पर आगजनी कर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. विश्वनाथ राय का कोई बच्चा नहीं था और वो अपने भतीजे के साथ रहते थे.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में भाई ने की बहन की हत्या, 4 साल पहले कर लिया था प्रेम विवाह, दुर्गा पूजा पर आई थी गांव
बदमाशों ने मारी दो गोली
विश्वनाथ राय के भतीजे विकास कुमार ने कहा कि दो माह पूर्व उनके चाचा लकवा के शिकार हो गए थे. इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था और चिकित्सकों ने टहलने की सलाह दी थी. सुबह वह टहलने निकले थे. इसी दौरान लाल रंग की बाइक से आए दो अपराधियों ने दो गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी शिवहर की ओर फरार हो गए.
घटना के कारणों का खुलासा नहीं
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में लगी कि लेकिन लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे. स्थानीय लोगों की पहल पर लोग शांत हुए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Watch: बिहार के 8 साल का 'गणितज्ञ', तीसरे क्लास का बॉबी दसवीं तक को पढ़ाता है, लोग कह रहे- वाह! छोटे 'खान सर'