मोतिहारी: जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से दस नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर मुक्त (Motihari News) कराया गया. बुधवार को मुम्बई कि एक सामाजिक संस्था ने कार्रवाई कर दस नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू  कर आर्केस्ट्रा संचालक से मुक्त कराया. सभी लड़कियां नाबालिग हैं. जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में दीपउ चौक के पास छापेमारी कर सभी नाबालिग को मुक्त कराया गया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. वहीं, वही मुक्त कराई गई सभी लड़की देश के विभिन्न प्रांतों की बताई जा रही है. मुक्त कराई गई लड़कियों को पहले बालिका गृह में रखा जाएगा और उसके कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी को उनके घर भेज दिया जाएगा.


मुम्बई से पहुंची थी सामाजिक संगठन की टीम


मुम्बई से संचालित होने वाली एक सामाजिक संगठन को जानकारी मिली थी कि विभिन्न राज्यों के लड़कियों को बहला-फुसलाकर बंधक के तौर पर मोतिहारी में आर्केस्ट्रा में नृत्य कराया जा रहा है. साथ ही अवैध कार्य भी कराया जा रहा है, जिसके बाद इस मामले कि जानकारी संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल संरक्षण संस्था को दी गई. इस आधार पर बिहार के मोतिहारी में कार्रवाई कर सभी दस लड़कियों को मुक्त कराया गया.


दो आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार


मुम्बई के सामाजिक संस्था की टीम मंगलवार को मोतिहारी पहुंची. उसके बाद मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर महिला थाना, कोटवा थाना के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ चौक के पास से तीन आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से दस नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. इस धंधे में शामिल दो आर्केस्ट्रा संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस मामले में मुम्बई की सामाजिक संस्था के सदस्य ने बताया कि सूचना के बाद कार्रवाई की गई है, जिसमें 10 नाबालिग को मुक्त कराया गया है.


ये भी पढ़ें: 'दंगाइयों को उल्टा..', गृह मंत्री के दिए बयान पर CM नीतीश ने याद दिलाई 2017 वाली घटना, नेता के बेटे की गिरफ्तारी की वो कहानी