मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कस्टम (Custom Department) और उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी के लिए ले जा रहे 16 चाइनीज ड्रोन कैमरा (Chinese Drone Camera) को जब्त किया गया है. कस्टम इंस्पेक्टर श्याम रंजन कुमार और उत्पाद विभाग (Department of Alcohol Prohibition and Products) के एएसआई सोनेलाल कुमार ने संयुक्त तौर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन कैमरा नेपाल के रास्ते लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरा बरामद किया गया है.


सनतपुर गांव का रहने वाला है तस्कर


अधिकारियों ने बताया कि तस्कर अपने स्कार्पियो से चाइनीज ड्रोन कैमरे की खेप लेकर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भंगहा गांव के रास्ते ढाका ले जाने की फिराक में थे. इस बीच उसे घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के पुरनहिया मोड़ के निकट स्कार्पियो के साथ धर दबोच लिया गया. इसके बाद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार को जब्त कर ली गई है. वहीं, तस्कर की पहचान झारौखर थाना क्षेत्र सनतपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है.


लोग कर रहे हैं चर्चा


इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरा मिलने से सीमावर्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि ड्रोन कैमरे किसके हैं? और इसे किस उद्देश्य इसकी तस्करी की जा रही थी. सीमावर्ती इलाके में चाइनीज ड्रोन कैमरा इससे पहले भी कई बार जब्त किया जा चुका है. वहीं, इस कार्रवाई को कस्टम विभाग और पुलिस बड़ी सफलता मान रही है और भारत-नेपाल पर तस्करी को लेकर अलर्ट है. इसको लेकर सर्च अभियान शुरू किया गया है.


ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: जाति आधारित जनगणना पर बोले नीतीश कुमार, यात्रा के दौरान बता दिया क्या है बिहार में पूरा प्लान