मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में मंगलवार (28 मार्च) की दोपहर दो प्रखंडों के 31 घर में आग लगी थी. इस घटना में एक 10 साल की बच्ची की झुलसने से मौत हो गई है. पहाड़पुर थाना क्षेत्र में आग लगने से 21 घर और पिपराकोठी थाना क्षेत्र में 10 घर जले हैं. पिपराकोठी थाना क्षेत्र की दक्षिणी ढेकहा पंचायत के हथियाही कसबा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. गुड्डू चौधरी के घर लगी आग देखते देखते चारों तरफ फैल गई और 10 घर जल गए.
घटना में गुड्डू चौधरी की 10 साल की पुत्री निशु कुमारी की मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया इसके बाद परिजनों को सौंप दिया. दूसरी घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र की है. कमाल पीपरा के अहिरवाटोला में मंगलवार की दोपहर शॉट सर्किट से लगी आग ने 21 घर को अपनी चपेट में ले लिया. दो घरों में शादी की तैयारी के सामान थे. सब कुछ जलकर राख हो गया.
फायर ब्रिगेड की टीम पर देर से पहुंचने का आरोप
पीड़ित बासुदेव यादव ने बताया कि विद्युत पोल पर तार में लगी आग से उमेश यादव के घर में आग लग गई. पछुआ हवा ने 21 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना से सामान के साथ कुछ नकद और पशु भी जले हैं. लोगों ने कहा कि अरेराज फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी गई थी. 45 मिनट बाद टीम गांव में पहुंची तब तक आग की कहर ने 21 घरों को अपनी चपेट में ले लिया था.
कल्याणपुर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे, अंचलाधिकारी अमित कुमार समेत हल्का कर्मचारी ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली. सीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आग से एक दस वर्षीय बच्ची की झुलसने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Patna College Fire: पटना कॉलेज में लगी भीषण आग, लाइब्रेरी की किताबें जलीं, मौके पर पहुंचीं दमकल की 4 गाड़ियां