Bihar News: मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र में गुरुवार को नवनिर्मित मकान में शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई. घटना ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहान ढाका में महाबीर ठाकुर की है. बताया जा रहा है कि नवनिर्मित मकान में शौचालय की टंकी खोलने के लिए उसके अंदर चार मजदूर प्रवेश कर शटरिंग की पटरी खोलने लगे. इस दौरान गैस के प्रभाव से चारों मजदूर बेहोश हो गए. 


वहीं, घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से चारों बेहोश व्यक्तियों को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ किया. वहीं, चारों व्यक्तियों की मौत की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ गई. उपद्रव शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि घटना में चारों व्यक्ति को बेहोश लाया गया. इलाज में डॉक्टर की लापरवाही से चारों व्यक्तियों की मौत हो गई.


ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल


मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण के ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहान ढाका मोहल्ला में महाबीर ठाकुर का नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी के अंदर शटरिंग की पटरी खोलने के लिए मजदूर घुसे थे. जिसमें मजदूर की बेहोश की स्थिति देख एक एक मजदूर टंकी में घुसे और बेहोश मजदूरों को बचाने में चार मजदूरों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों के सहयोग से चारों मजदूरों को बेहोश समझ ढाका अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने चारों मजदूरों की मृत घोषित कर दिया.


एम्बुलेंस में लोगों ने लगाई आग


मृतक की पहचान अब्दुल बकर, हसनैन अंसारी, वसी अहमद अंसारी और योगेंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में जुट गई. साथ ही मौत की सूचना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर अस्पताल में तोड़फोड़ किया और एम्बुलेंस में आग लगा दी. जिस कारण एम्बुलेंस के तेल टंकी ब्लास्ट करने के साथ धू-धू कर जलने लगा. अस्पताल में तोड़ फोड़ रोकने की पुलिस ने किया. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, ग्रामीणों और पुलिस की झड़प में आधा दर्जन पुलिस घायल हो गए. ढाका अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है.


ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'क्या कोई सब्जी 50 रुपये किलो से कम है', लालू यादव ने शेयर किए प्याज, आलू, लौकी...टमाटर के दाम