Motihari News: मोतिहारी में फ्लिपकार्ट के कार्यालय से 6 लाख की लूट, दो बाइक से पहुंचे 5 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Crime in Bihar: नगर थाना के देवरहा बाबा चौक की घटना है. बदमाशों ने कार्यालय में घुसते ही पिस्टल तान दी. फाइनेंस मैनेजर के केबिन में घुसकर गल्ले से पैसा निकालकर फरार हो गए.
मोतिहारी: नगर थाना के देवरहा बाबा चौक के पास स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय से बदमाशों ने करीब छह लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक से पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे थे. घटना बीते रविवार की देर शाम की है. बाइक सवार बदमाश हथियार लेकर पहुंचे थे. कमर से पिस्टल निकालकर कार्यालय में मौजूद कर्मियों को डराने लगे. हथियार देख कर सभी कर्मी डर गए थे. इस दौरान आराम से बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
इस मामले में घटना के बाद कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि एक अपराधी पहले कैश काउंटर पर गया और हथियार का भय दिखा कर फाइनेंस मैनेजर को डराने लगा. उसने गल्ला में रखा सारा पैसा निकाला और मैनेजर के लैपटॉप वाले बैग में भर लिया. रुपये से भरे बैग के साथ सभी बदमाश आराम से निकलकर चले गए. भागने के दौरान बदमाशों ने कार्यालय के गेट को बाहर से बंद कर दिया.
फाइनेंस मैनेजर के वॉलेट से भी लिए रुपये
घटना के बारे में फाइनेंस मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधी जब उनके केबिन के अंदर घुसे तो पहले उन पर पिस्टल तान दी. इसके बाद गल्ला में जो भी पैसा था उसे निकाला और उनके लैपटॉप वाले बैग में बदमाशों ने भर लिया. उन्होंने घर का किराया देने के लिए अपने वॉलेट में 5000 रुपये रखे थे, उसे भी बदमाशों ने ले लिया. इसके अलावा डिलीवरी बॉय से भी लूटपाट की. कार्यालय में घुसने के साथ ही बदमाशों ने सभी कर्मियों का मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद लूट की इस घटना को उन्होंने अंजाम दिया.
इस मामले में मोतिहारी सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने फोन पर बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वहां पहुंचकर जांच की गई. सीसीटीवी को चेक किया गया है. घटना को पांच नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है. एक बदमाश का चेहरा खुला था जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी है.
यह भी पढ़ें- Shooter Arrest: भोजपुर में 15 साल से फरार कुख्यात को पुलिस ने दबोचा, भू-माफिया के लिए देता था हत्या को अंजाम