Motihari News: मोतिहारी में शादीशुदा युवक को खाने पर बुलाकर ले गया पड़ोसी, घर ले जाने के बाद पीट-पीटकर मार डाला
Bihar Crime News: सोमवार को पड़ोसी ने युवक को भोजन के लिए बुलाया. वह उसके घर गया जहां उसकी हत्या की गई. मामला डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के धनगढ़हा गांव का है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में घर में बुलाकर एक शादी शुदा युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के धनगढ़हा गांव की है. महिला के पति ने बताया कि रात को ही पड़ोस के कोई व्यक्ति उन्हें भोजन के लिए बुलाने आए थे. इसके बाद वापस नहीं लौटने पर वह उनके घर पहुंची जहां पति बेहोश मिले. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची डुमरिया घाट थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
खाने पर बुलाने आए पड़ोसी पर हत्या का आरोप
पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की कर रही है. संदीप राय की पत्नी किरण देवी के अनुसार बीती रात गांव के ही मुकेश यादव भोजन के लिए उसके पति को बुलाने आया था. पति पड़ोसी के साथ चले गए. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो पत्नी सास के साथ उनके घर गई. वहां दरवाजा बंद था. पत्नी ने कहा कि जब मेरी सास ने दरवाजा खटखटाया तो पहले मेरे पति का वहां होने से इनकार करते हुए वो लोग गाली देने लगे. साथ ही उनके घर के बच्चे शोर शराबा करने लगे. तब मेरी सास उनके घर में गई और देखा कि पति बेहोशी की स्थिति में जमीन पर पड़े थे.
अस्पताल ले जाने पर डॉ ने बताया मृत
पत्नी ने कहा कि उनको आनन फानन में इलाज के लिए केसरिया सरकारी अस्पताल में लाया गया. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम सा मच गया. फिर स्थानीय थाना को सूचना दी गई. घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और अग्रतर करवाई करते हुए डुमरिया घाट पुलिस ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया और थाना ले आई. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.
पुरानी रंजिश में हत्या
घटना के पीछे का वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. डुमरिया घाट थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचा तो संदीप राय का मौत हो चुकी थी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना में संलिप्त चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजन की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 11 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें चार गिरफ्तार हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.