Motihari Crime: जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में पत्नी व तीन बच्चों को धारदार हथियार से काटकर हत्या करने वाला इद्दू अंसारी ने सुसाइड कर लिया है. हत्या कर घर से भागकर जिले सुगौली रेलखंड में ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली. शुक्रवार की रात शव मिला है. गुरुवार की देर रात में अपने घर में पत्नी अफरीना खातून सहित तीन बच्चियों को तेज धारदार हथियार गर्दन पर वार हत्या कर दी थी.
आरोपी पर इनाम की थी घोषणा
जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव में अपने घर में सोए हुए अवस्था में पत्नी अफरीना खातून सहित तीन बच्चियों को तेज धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या की थी. हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी इद्दू अंसारी मौके फरार हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाई. जांच के बाद हत्यारा इद्दू अंसारी की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की.
जेल जा चुका है इद्दू अंसारी
वहीं, शुक्रवार की देर शाम मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर लोगों से अपील कर कहा था कि सूचना देने वाले को इनाम के तौर पर यह राशि दी जाएगी. साथ नाम की गोपनीयता भी रखी जाएगी.बता दें कि पूर्व में भी इद्दू अंसारी किसी मामले में जेल की सजा काट चुका है. जेल से निकलने के बाद सरेया गांव छोड़कर बाबरिया गांव में रहने लगा था
इद्दु अंसारी के रिश्तेदार को रेल पुलिस ने दी सूचना
घटना में सुगौली रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में एक शक्स ने दानापुर सुगौली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 15516 से कट गया, जिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शव का अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है. हालांकि सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव के इद्दु अंसारी का शव बताया जा रह है. शव की पहचान के लिए इद्दु अंसारी के रिश्तेदारी और गांव के लोगों को सूचना दी गई है जिससे शव की शिनाख्त हो सके.
ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में बगहा के 9 मजदूरों की मौत, CM ने जताया शोक