मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में शनिवार को चाकूबाजी की घटना हुई है. इसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं. दो लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही. पड़ोसी से मनमुटाव के कारण कई सालों पहले विवाद हुआ था. वहीं कुछ दिन पहले पड़ोसी द्वारा बच्चे की भी पिटाई की गई थी. उसे लेकर पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत शुरू होने से पहले पंचों के सामने ही एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया. 


पंचायत शुरू होने से पहले पंचों के सामने ही चाकूबाजी


घटना के बाद सभी घायल को मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि वकील राय एवं गया शाह में पूर्व से विवाद चला आ रहा था. चार दिन पूर्व बच्चों के बीच विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इस बात को लेकर शनिवार को मठिया में ही पंचायत बुलाई गई. पूर्व में भी विवाद को लेकर कई बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन मनमुटाव खत्म नहीं हुआ. इसी वजह से आज भी पंचायत बुलाई गई. अभी बैठक शुरू ही होने वाली थी कि पंचों के सामने राजेश राय ,सोनू राय, वकील राय सहित अन्य ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. घायलों में ललन शाह, गया शाह, राधेश्याम शाह, कन्हैया शाह, लड्डू शाह को चाकू लगी है. उनका इलाज मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना में दो की स्थिति गंभीर है.


छठ में घर आया था परिवार


चाकूबाजी में घायल के परिजन सुनील ने जानकारी देते हुए कहा की गांव में यादव जाति की बहुलता है. हम लोग चार पांच वैश्य समाज के हैं. हमेशा वो लोग हम लोगों के साथ मारपीट करते हैं. दो वर्ष के अंदर कई बार मारपीट कर चुके हैं. कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन वे लोग पंचायती छोड़ मारपीट करने पर उतारू हो जाते है. घर के नजदीकी यादव परिवार के लोगों की तालिबानी फरमान पर हमने दो साल पहले घर छोड़ दिया था. दो वर्ष बाद इस बार घर छठ में आया था.


बच्चे की पिटाई से बढ़ा मामला और पुलिस भी मौके पर पहुंची


इसी बीच फिर वकील राय के परिवार के लोगों द्वारा बच्चे की पिटाई की गई. इसके बाद पूछे जाने पर विवाद बढ़ गया.  इसी को लेकर पंचायती बुलाई गई थी. जिले के पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की घटना की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची है. घायलों का इलाज मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. पीड़ित के परिजनों की तरफ से आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें- Gaya: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़! बिहार की ये यूनिवर्सिटी 4 साल में भी नहीं करा पाती PG, इस बार भी परीक्षा लंबित