(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Motihari News: मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, लूट की नीयत से किया था घेराव
Bihar Crime: घटना गुरुवार की दोपहर सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकड़ गांव के पास की है. फाइनेंस कर्मी जितेंद्र कुमार हरसिद्धि अपने घर से क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे.
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी से लूट का प्रयास कर रहे अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर उसे गोली मार दी. घटना मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकड़ गांव के पास की है. बताया गया कि शख्स कहीं जा रहा था तो कुछ लोगों ने उसे घेरते हुए लूटने का प्रयास किया. पास से पैसे नहीं मिले तो गोली मारकर फरार हो गया. घायल फाइनेंस, कर्मी को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
लूट के इरादे से कर्मी को घेरा था
बताया जाता है कि उत्कर्ष फाइनेंस के कर्मी जितेंद्र कुमार बाइक से क्षेत्र भ्रमण में जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया और लूटने का प्रयास किया. जितेंद्र ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में घायल युवक को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया.
पैर में मारी गोली
फाइनेंस कर्मी जितेंद्र कुमार हरसिद्धि अपने घर से सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकड़ गांव के पास जैसे ही पहुंचा तब तक पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और रुपये लूटने का प्रयास करने लगे. उस वक्त फाइनेंस कर्मी के पास रुपये नहीं थे. विरोध किया तो पैर में गोली मार दी. सुगौली थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कु सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी गई. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा. जल्द ही सभी लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उधर, घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें- Bihar: 'तुम पसंद नहीं हो, नहीं रखेंगे तुमको', कटिहार में ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू, ससुरालवालों पर लगाए कई आरोप