मोतिहारी: शहर में मेला घूम रहे प्रेमी जोड़े की पुलिस वालों ने मंदिर में शादी कराई है. मामला बेहद दिलचस्प है. प्रेमी  के साथ मेला घूमने पहुंची प्रेमिका को उसके भाई ने देख लिया. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना में जोड़े ने थानाध्यक्ष को सारी बातें बताई. दोनों परिवारों को पुलिस द्वारा बुलाकर थाना परिसर में ही पंचायती की गई. इसके बाद प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करा दी गई. मामला मलाही थाना क्षेत्र का है. 


एक साल से था प्रेम-संबंध


बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के मेले में घूम रहे प्रेमी जोड़े को लड़की के भाई ने भीड़ में पकड़ लिया. दोनों को मेला निरीक्षण में आए मलाही थाना के गश्ती गाड़ी को सौंप दिया. गाड़ी उनको थाना लेकर पहुंची. प्रेमी-प्रेमिका से पुलिस ने अलग अलग पूछताछ शुरू की. दोनों ने पुलिस को बताया कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. पुलिस ने लड़का और लड़की के पिता को फोन कर प्रेमी-प्रेमिका की सारी बातें बताईं. दोनों के परिवार को थाना आने को कहा. परिवार पहुंचा और पुलिस ने उनसे बातचीत की. इधर, मामले की भनक पर थाना क्षेत्र के लोगों की भीड़ भी बढ़ गई. वहीं पुलिस की पहल पर स्थानीय मुखिया की उपस्थिति एवं लोगों के बीच पंचायती हुई. पंचायती के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की पहल पर प्रेमी-प्रेमिका के परिवार वालों ने शादी की तैयारी की. पंडित को बुलाकर पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी. 


शादी तय हुई फिर दहेज आया आड़े


प्रेमी बेतिया के मझौलिया थाना स्थित बहुअरवा गांव का रहने वाला राहुल है. वहीं प्रेमिका पूर्वी चम्पारण के मलाही थाना क्षेत्र के पचरुखियां गांव की है. दोनों युगल जोड़ी का पिछले छह महीने से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रेमी राहुल ने बताया कि उसने मेला देखने के बहाने प्रेमिका को बुलाया था. इस दौरान ही ये सब हो गया. वहीं लड़की के भाई के अनुसार एक साल पहले दोनों की शादी तय हुई थी. दहेज में नकद स्वरूप एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल मांगी गई, लेकिन प्रेमी राहुल के बड़े भाई ने शादी में अर्चन डाली और विवाह नहीं होने दिया. फिर भी दोनों मिलते रहे. वहीं आज प्रेमी युगल का विवाह संपन्न हो गया.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: शादी के पांच महीने बाद प्रेग्नेंट पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पति ने मर्डर के बाद फोन करके ससुराल में दी जानकारी


Vijyadashmi 2022: पटना के गांधी मैदान में हुआ रावण वध, तेज हवा से गिर गया था पुतला, क्रेन से उठाकर जलाया गया