Bihar News: मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को होली के उत्सव के बीच दो गुट आपस में भिड़ गए. पूर्व जिला पार्षद एवं मुखिया समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है.


घटना की सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना, केसरिया थाना और चकिया एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. पूर्व जिला पार्षद एवं पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों को समझाया गया. वहीं घटना में शामिल दर्जन भर मुखिया समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटनास्थल से चार खोखे भी बरामद किए गए हैं. हालांकि फायरिंग की पुष्टि पुलिस की ओर से अभी नहीं की गई है.


क्या है पूरा मामला?


शुक्रवार को बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय अपने समर्थकों के साथ होली का आयोजन कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र राय के समर्थक और पूर्व पैक्स प्रत्याशी चंचल राय के बीच विवाद हो गया. इस दौरान मुखिया समर्थकों ने चंचल राय की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच उनका भतीजा राहुल कुमार बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा. इस दौरान राहुल कुमार के पेट में चाकू लग गया. स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.


ग्रामीणों ने मुखिया समर्थकों को घेरा


घटना के बाद ग्रामीणों ने मुखिया और उनके समर्थकों को घेर लिया. इसके बाद मुखिया समर्थक घर बंद कर छुप गए. हालांकि घटना में शामिल दर्जनभर मुखिया समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कल्याणपुर थानाध्यक्ष को घटना की जांच के आदेश दिए हैं. 


आपसी रंजिश के चलते हुए विवाद


चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया समर्थक के बीच पहले से चल रही आपसी रंजिश के बीच होली के मौके पर विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक के पेट में चाकू लगने से मौत हो गई. मुखिया समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. घटना को लेकर जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है.


यह भी पढ़ें: Bihar Land News: बिहार के जमीन मालिक ध्यान दें! विभाग ने भू-लगान को लेकर कही ये बात