Bihar News: कोचिंग संचालक प्रेमी ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, शादी से किया मना तो नदी में लगा दी छलांग, सुसाइड नोट वायरल
Motihari News: मामला चकिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. क्षेत्र में एक सुसाइड नोट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा ने आत्महत्या की वजह लिखी है.
![Bihar News: कोचिंग संचालक प्रेमी ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, शादी से किया मना तो नदी में लगा दी छलांग, सुसाइड नोट वायरल Motihari News Coaching director lover Molest girl student in Motihari suicide note went viral Bihar News: कोचिंग संचालक प्रेमी ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, शादी से किया मना तो नदी में लगा दी छलांग, सुसाइड नोट वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/0ca1d20d3ebfc7685eb7fac84f956d281682767509723624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेमिका अपने प्रेमी से धोखा खाने के बाद नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी (Motihari News) कर ली. ग्रामीणों के अनुसार चकिया के बारा पुल के नजदीक के प्रेमिका अपने प्रेमी को बुलाई थी. दोनों के बीच बातचीत हुई. इसके बाद प्रेमिका ने नदी में छलांग लगा दी. यह देख प्रेमी भाग गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची. एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई थी. वहीं, प्रेमिका का सुसाइड नोट वायरल हो रहा है, जिसमें मां-पापा से माफी मांगी गई है और कोचिंग संचालक ने रेप किया है, यह बात लिखी हुई है.
सुसाइड नोट में लिखी है ये बातें
सुसाइड नोट में प्रेमिका ने लिखा है कि कोचिंग संचालक ने जबरन रेप किया तो उससे शादी करना चाहती थी लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद किसी और को धोखा नहीं देना चाहती थी इसलिए जिंदगी समाप्त करने की बात लिखी गई है. सुसाइड नोट में इसके लिए मां-पापा से लड़की ने माफी भी मांगी है और कहा है कि मेरे जाने के बाद एक साल याद आएगी लेकिन कोचिंग संचालक धीरज को नहीं छोड़िएगा. इसने मेरी जिंदगी छीन ली. धीरज ने रेप किया तो इससे शादी करना चाहती थी. आगे लिखा है कि पापा-मम्मी हम आपसे प्यार करते हैं, आप दोनों से नजरें नहीं मिला पा रहे हैं.
थाना में नहीं मिला है आवेदन
वहीं, एक आवेदन मधुबन थानाध्यक्ष के नाम पर वायरल हो रहा है, जिसमे घटना की चर्चा की गई है. इस घटना को लेकर मधुबन थाना और चकिया थाना में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. मधुबन थानाध्यक्ष ने कॉल रिसीव नहीं किया. एसडीआरएफ की टीम को शव नहीं मिला है. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम लौट गई. इस मामले में परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. सुसाइड नोट वायरल होने के साथ-साथ मधुबन थानाध्यक्ष के नाम से भी एक आवेदन भी वायरल हो रहा है लेकिन थानाध्यक्ष को अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. इससे मामला संदेहास्पद लग रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)