Motihari News: तीन मई से शुरू होगा विराट रामायण मंदिर का निर्माण, दिल्ली और ओडिशा से मंगाई गईं आधुनिक मशीनें
निर्माण कार्य की शुरुआत कराने के लिए धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल केसरिया में कई दिनों से हैं. 125 एकड़ जमीन की जरूरत है जिसमें 100 एकड़ का अधिग्रहण हो चुका है.
![Motihari News: तीन मई से शुरू होगा विराट रामायण मंदिर का निर्माण, दिल्ली और ओडिशा से मंगाई गईं आधुनिक मशीनें Motihari News: Construction of Virat Ramayan Mandir will start from 3rd May 2022 modern machines reached from Delhi and Odisha ann Motihari News: तीन मई से शुरू होगा विराट रामायण मंदिर का निर्माण, दिल्ली और ओडिशा से मंगाई गईं आधुनिक मशीनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/72a29945f7ffe891087ddc535250403b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड स्थित कैथवलिया में विश्व का सबसे ऊंचा विराट रामायण मंदिर का निर्माण होना है. खास बात यह है कि तीन मई 2022 से इसका काम शुरू होने जा रहा है. निर्माण कार्य की शुरुआत कराने के लिए धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल केसरिया में कई दिनों से हैं. बुधवार को वे निर्माण स्थल के निरीक्षण के लिए कैथवलिया गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने सारी चीजें देखीं.
मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली और ओडिशा सहित आधा दर्जन राज्यों से आधुनिक मशीनें मंगाई जा रही हैं. मंदिर का निर्माण कार्य पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया चकिया रोड स्थित कैथवलिया में शुरू होगा. विराट रामायण मंदिर का प्रोजेक्ट 500 करोड़ का है. मंदिर निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन की जरूरत है. प्रस्तावित स्थल पर 100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो चुका है.
यह भी पढ़ें- बिहार के मधेपुरा में कार और बाइक में टक्कर के बाद तीन युवकों की जिंदा जलकर मौत, आग बुझाने और मदद में जुटे पप्पू यादव
विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का होगा निर्माण
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी. यह विश्व का सबसे बड़ा और ऊंचा मंदिर होगा. मंदिर के परिसर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा. साथ में एक तालाब का भी निर्माण किया जाएगा जिसकी लंबाई 800 फीट और चौड़ाई 400 फीट होगी. इसे गंगा सागर के नाम से जाना जाएगा. इस मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली व ओडिशा सहित आधा दर्जन राज्यों से आधुनिक मशीनें मंगाई जा रही हैं. प्रोजेक्ट को ढाई साल में पूरा कर लेने का लक्ष्य है.
मंदिर की खासियत जानें
रामायण मंदिर परिसर की लंबाई 2800 फीट और चौड़ाई 1500 फीट होगी. मुख्य मंदिर 1240 फीट लंबा, 1150 फीट चौड़ा और 270 फीट उंचा होगा. मंदिर में 18 देवता घर और 18 शिखर होंगे. इस मंदिर में भगवान राम के साथ-साथ माता सीता, लव-कुश एवं महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति होगी. अन्य मंदिरों में अन्य हिन्दू देवी देवता का भी प्राण प्रतिष्ठा होंगे.
यह भी पढ़ें- JDU Iftar Party: आज फिर होगा राजनीतिक महाजुटान, एक सप्ताह में दूसरी बार तेजस्वी और राबड़ी के साथ दिखेंगे नीतीश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)