Bihar News: मोतिहारी में आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग, बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली
Motihari News: मामला मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के अगरवा मुहल्ला का है. गोलीबारी की घटना में घायल महिला की पहचान ब्रहम स्थान निवासी सुरेश सहनी की 48 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है.
Bihar News: मोतिहारी में आपसी विवाद में वर्चस्व को लेकर रविवार को घर में घुसकर गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस गोलीबारी में एक महिला के पेट में लगी गोली है. शहर के निजी अस्पताल में घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं, गोली लगने के बाद सभी बदमाश भागने के क्रम में बाइक छोड़कर भाग गए.
महिला को पेट में लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के अगरवा मोहल्ले के ब्रहम स्थान सुरेश सहनी के घर पर रविवार को अचानक कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया. बदमाशों ने अवैध हथियार से फायरिंग भी की. इससे इलाके में दहशत माहौल हो गया है. बताया जा रहा है कि सुरेश सहनी की 48 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के पेट में गोली लगी है. वहीं, भागने के क्रम में बदमाशों की एक बाइक दरवाजे पर छूट गई.
घायल सीमा देवी के पुत्र ने दी जानकारी
घायल सीमा देवी के पुत्र बिक्रम सहनी ने बताया कि सुबह सब्जी खरीदारी कर घर लौटने के क्रम में रास्ते में मोहल्ले के ही कुछ युवक से विवाद हुआ. वही पर विवाद समाप्त हो गया. इस दौरान कुछ युवक धमकी दी थी. इसका अंजाम बुरा होगा तुमको भुगताना होगा. कुछ ही समय बाद आचानक करीब 5 बाइक पर सवार करीब 8 से 10 लोग घर पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे. साथ ही फायरिंग की.
आगे उसने बताया कि फायरिंग में उसकी मां सीमा देवी के पेट मे गोली लग गई. गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़ी. वहीं, घटना की जानकारी मोतिहारी नगर थाना को दी गई है. जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने त्वरित मोतिहारी सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते हुए मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2024: तेजस्वी यादव पर होगी कार्रवाई? 'लैंड फॉर जॉब स्कैम' में संजय झा ने बताया लेटेस्ट अपडेट