मोतिहारी: जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक से दिनदहाड़े लूट (Motihari Bank Robbery) की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 28 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार हथियार के बल पर बदमाशों ने बैंक से 18.71 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही एक ग्राहक से करीब 9 लाख रुपये बैंक में ही लूट लिए. इस घटना के बाद इलाके में सनीसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की चर्चा


बताया जा रहा है कि डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित सरोतर चौक पर आईसीआईसीआई बैंक में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, सरोतर स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर राकेश कुमार और कर्मी नवल सिंह नौ लाख रुपये जमा करने बैंक पहुंचे थे. इस दौरान बदमाशों द्वारा रुपये लूट लेने की चर्चा है. लूट की घटना को चार बदमाशों ने हथियार के बल अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.


दो ग्राहकों से भी हुई है लूट की घटना


इस घटना को लेकर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक में बदमाशों ने 18.71 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. चार बदमाश ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रही है. मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं. अधीक्षक ने स्वीकार करते हुए बताया कि बैंक में दो ग्राहकों से भी लूट की घटना हुई है.


ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting Live: पटना में महाजुटान, विपक्षी बैठक के लिए पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, उपेंद्र कुशवाहा का आया बड़ा बयान