मोतिहारी: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूट के इरादे से बदमाशों ने बुधवार को बाइक सवार युवक को गोली (Motihari News) मार दी. युवक को तीन गोली बदमाशों ने मारी है. गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घायल युवक को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


ओवरटेक कर बदमाशों ने मारी गोली


दवा के थोक एवं खुदरा व्यवसायी संघ के संयुक्त जिला सचिव अजय कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे. घायल युवक की स्थिति के बारे में बताया कि दवा की उधारी वसूल कर छौरादानों से लौटने के क्रम में लखौरा से ही बदमाश उसका पीछा कर रहे थे. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरकैना मंदिर के पास ओवरटेक कर पैसा का बैग छीनने का प्रयास किया. छीना झपटी के क्रम में बदमाशों ने उसे तीन गोली मार दी. एक गोली पेट के आर-पार चली गई. दूसरी गोली हाथ में लगी है और तीसरी गोली किडनी और हार्ट के बीच में फंसी हुई है. दो गोली निकाली जा चुकी है. अभी स्थिति नाजुक बनी हुई है.


जांच में जुटी पुलिस


घायल युवक की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के घाट भागरवा गांव के 26 वर्षीय मुरारी श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर छानबीन में जुट गए. इस घटना के बाद रोड पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही दुकानों और अन्य जगहों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाइक सवार दो लोगों को चिन्हित किया गया है.


ये भी पढ़ें: 5 दिसंबर 1994: दलित समुदाय से आने वाले जी. कृष्णैया की मुजफ्फरपुर में हत्या, इस घटना से पहले क्या-क्या हुआ था