Bihar Crime: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार की रात्रि में डकैती की घटना की सूचना मिली है. डकैती के प्रयास में गृहस्वामी के विरोध करने पर तीन लोगों को डकैतों ने चाकू हमला कर दिया जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, गृहस्वामी ने एक डकैत को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंपा दिया. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डकैती का विरोध करना परिजनों को पड़ा भारी
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में सुगौली नगर परिषद क्षेत्र के सरगम सिनेमा रोड में ओमप्रकाश वर्णवाल के घर पर करीब सात डकैतों ने धाबा बोल दिया. डकैती का विरोध करना परिजनों को भारी पड़ा गया. डकैतों ने चाकू से जानलेवा हमला बोला. इस हमले में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना में ओमप्रकाश वर्णवाल, अन्नी वर्णवाल और लखन वर्णवाल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
पीड़ित ने सुनाई पूरी वारदात
असफल डकैती के प्रयास के बाद भागने के क्रम में घर के सदस्य ने हिम्मत कर एक डकैत को पकड़ लिया और घर में रस्सी से बांधकर स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना के बारे में ओम प्रकाश वर्णवाल की पुत्री शिब्बू ने बताया कि घर के पीछे की दीवार पर बाहर से बांस रखकर डकैत ऊपर चढ़कर खिड़की के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर गए. इस घटना को अंजाम देने में कुल सात लोग थे जिसमें एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
घटना के बारे में सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया असफल डकैती में एक डकैत पकड़ाया है जिसकी पहचान जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के गांव बरपुरवां निवासी अकबर अली के पुत्र शाहीद आलम के रूप में हुई है. अन्य डकैत की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है. कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार डकैत को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Banka Accident: बांका में कांवरिया सवार गाड़ी की ट्रक से हुई सीधी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, 7 कांवरिया जख्मी