मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में डायरिया (Diarrhea in Motihari) और हैजा (Cholera in Motihari) ने पांव पसार लिया है. बीते 48 घंटे में जिले के केसरिया नगर परिक्षेत्र में 200 से ज्यादा मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हैं तो वहीं कुछ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. सारंगपुर मोहल्ले का वार्ड नंबर-2, 3, 4, 5, 6 और 11 इस बीमारी से प्रभावित है. वहीं बीमारी के फैलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. मेडिकल की टीम कैंप कर रही है.
बताया जाता है कि करीब 200 से ज्यादा लोगों को दस्त और उल्टी जैसे लक्षणों की शिकायत हुई. इसके बाद उनको नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया. कुछ गंभीर रूप से बीमार हैं तो कुछ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर सरकारी डॉक्टरों की देखरेख में एक निजी उत्सव हॉल में भी इलाज चल रहा. इधर, केसरिया में डायरिया और हैजा फैलने की सूचना पर मेडिकल टीम के साथ सीएस अंजनी कुमार सीएचसी पहुंचे और बीमार लोगों का हाल जाना.
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2022: पटना में भक्त ने सीने पर रखे 21 कलश, वजन 50 किलो, 26 साल से ऐसा कर रहे नागेश्वर बाबा
'रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी स्थिति'
सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने बताया कि नगर परिषद में सप्लाई वाला पानी काफी गंदा है. हर तरफ कचरे का अंबार है जिससे संक्रमण फैलने की आशंका है. परीक्षण के लिए मोहल्ले से पानी का नमूना प्रयोगशाला भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि पानी दूषित है या एक महामारी की शुरुआत है. सीएस ने कहा कि नगर परिषद को पानी सप्लाई और मोहल्ले की सफाई के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग का छिड़काव शुरू कर दिया है. गंदे और जमा पानी की निकासी कराई जा रही. इसके अलावा साफ-सफाई के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बढ़ते महामारी को देखते हुए निजी उत्सव पैलेस में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पीएमसीएच में डॉक्टरों की हड़ताल, BJP ने तेजस्वी पर किया हमला, कहा- कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना