Bihar News: मोतिहारी में दो लोगों की हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने शराब पीने की बात कही, प्रशासन में मचा हड़कंप
Motihari News: मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. मृतक के परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही है. इस घटना को लेकर पुलिस विभाग के कई अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही और बैरिया गांव में शुक्रवार को दो लोगों की संदिग्ध मौत (Motihari News) हुई है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया. घटना के बाद उत्पाद अधीक्षक समेत वरीय पुलिस अधिकारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. एक शराब कारोबारी की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.
इलाज के लिए पहुंचे थे सदर अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घोघराहा बैरिया के पूर्व सैनिक गौरी शंकर राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गौरी शंकर राम की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजन शव को लेकर हरसिद्धि थाना गए, जहां से पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भतीजा राकेश कुमार ने बताया कि चाचा ने शराब पी थी. उनको पेट में दर्द हुआ. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही
वहीं, हरसिद्धि थाना क्षेत्र में धवही गांव के 40 वर्षीय उमेश पटेल की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मृतक उमेश पटेल के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम में उमेश पटेल ने शराब पी थी. रात में अचानक उनकी उल्टी होने लगी. उन्होंने बताया कि आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा है. इलाज के लिए अहले सुबह तीन बजे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
इस मामले को लेकर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों ने संदेहास्पद मौत होने की बात बता रहे हैं. इस मामले की जांच के लिए एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में टीम बनाई गई है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं, सदर एएसपी आईपीएस श्रीराज ने बताया कि मृतक उमेश पटेल के परिजन शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. संदिग्ध शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ABP News Survey: JDU में टूट को लेकर मांझी के दावे पर एबीपी सी वोटर ने कराया सर्वे, जानें किसे मिली राहत और किसे झटका