मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में महावीरी झंडा के दौरान सोमवार को तीन थाना क्षेत्र के इलाके में झड़प (Motihari News) हो गई. जिले के दरपा, मेहसी के साथ-साथ कल्यापुर थाना क्षेत्र में महावीरी झंडा निकाकने के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई. इस दौरान ईंट-पत्थर चले, जिसमें पुलिस कर्मियों समेत कई लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उपद्रवी स्थान पर पहले से पुलिस बल की तैनाती की गई थी. घटना के बाद भारी संख्या में मौके पर पुलिस पहुंची. साथ ही आस-पास के कई थानों की पुलिस को भी मौके पर तैनाती की गई है. इसके बाद स्थिति सामान्य है.


जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी


जिले के दरपा, मेहसी और कल्याणपुर थाना क्षेत्रों में महावीरी झंडा के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प होने के बाद पुलिस पूरी तरह से सजग है. किसी भी परिस्थिति में अब कोई विवाद नहीं होने देने के लिए आस पास के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी मुस्तैद हैं. मिली जानकारी के अनुसार दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में महावीरी झंडा जुलूस पछियारी टोला पहुंचा था. इस दौरान आस पास के घरों के छत से महावीरी झंडा के साथ चल रहे जुलूस पर ईंट पत्थर चलने लगे. इससे जुलूस में शामिल कई लोगों को चोटें आई हैं. इस दौरान वहां मौजूद दरपा थाना के एसएचओ धर्मेंद्र यादव को भी जख्मी होने की बात बताई जा रही है. वहीं, कुछ घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है.


मेहसी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झड़प


वहीं, मेहसी थाना में भी महावीरी झंडा के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर बवाल हुआ. मेहसी पुलिस ने मामले को शांति व्यवस्था बहाल कर महावीरी झंडा आगे बढ़ाते हुए समापन कराया. इसके अलावा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मेदन सिरिसिया में महावीरी झंडा के दौरान झड़प हुई. लेकिन जल्द ही कल्याणपुर पुलिस की तत्परता से विवाद पर कंट्रोल कर लिया गया. इसके बाद लोगों ने फिर से महावीरी झंडा उत्सव मनाया.


ये भी पढ़ें: Bagaha: बिहार के बगहा में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्ष भिड़े, तोड़फोड़ और आगजनी की, पत्रकार, पुलिस समेत कई जख्मी