Motihari News: मोतिहारी में ट्रक से कंटेनर की टक्कर के बाद लगी आग, 2 लोगों की मौत, डुमरिया घाट के पास हादसा
Road Accident in Motihari Bihar: सोमवार की अहले सुबह हाईवे पर ट्रक का खलासी पार्किंग करा रहा था तभी यह घटना हो गई. कंटेनर के चालक का इलाज चल रहा है.
मोतिहारी: पिपराकोठी-गोपालगंज नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर होते ही कंटेनर में आग लग गई. इस हादसे में कंटेनर के खलासी और ट्रक के चालक की मौत हो गई. वहीं कंटेनर का चालक गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज चल रहा है. घटना डुमरिया घाट नेशनल हाईवे की है. सोमवार की अहले सुबह हाईवे पर ट्रक का खलासी पार्किंग करा रहा था तभी पिपराकोठी की ओर से तेज रफ्तार में कंटेनर ने पीछे से धक्का मार दिया.
बताया जाता है कि कंटेनर पर सवार चालक और खलासी रिश्ते में पिता-पुत्र थे. हादसे में पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम आई. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलने पर डुमरिया घाट थाने की पुलिस भी पहुंची. कंटेनर पर दवा और फर्नीचर लोड था.
यह भी पढ़ें- Rajiv Nagar Patna: दर्द का 'मरहम' बनकर रात में राजीव नगर पहुंचे पप्पू यादव, जमीन बचाने का 'फॉर्मूला' बताया
दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हादसे के बाद कंटेनर पर लोड सामान को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया है. वहीं दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था लेकिन थोड़ी देर के बाद ही यह सुचारू हो गया.
ट्रक में थे तीन लोग सवार
जानकारी के अनुसार, ट्रक में तीन लोग सवार थे जिसमें से चालक की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद दो अन्य लोग फरार हो गए. सभी हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.