Motihari News: भारत-नेपाल सीमा के पास रक्सौल में पकड़ाया विदेशी नागरिक, बिना वीजा के भारतीय सीमा में कर रहा था प्रवेश
Bihar News: रक्सौल बॉर्डर पार कर पटना होते हुए वह दिल्ली जाने की फिराक में था. पिछले कुछ दिनों से नेपाल की राजधानी काठमांडू में छियाबुओत कार्नेलियस रह रहा था.
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल बॉर्डर पर बुधवार को एक नाइजेरियन नागरिक को पकड़ा गया है. वह बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने संदिग्ध स्थिति में उसे हिरासत में लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा की वह भारतीय सीमा में बिना वीजा के किस उद्देश्य से प्रवेश कर रहा था?
फिलहाल इतना ही पता चल सका है कि वह नेपाल से काठमांडू के रास्ते बीरगंज होते हुए रक्सौल के पास बॉडर पार करने की फिराक में था. इसके बाद पटना से दिल्ली जाने की योजना थी. हिरासत में लिए गए नाइजेरियन नागरिक ने अपना नाम छियाबुओत कार्नेलियस बताया है. वह बीते कुछ दिनों से नेपाल की राजधानी काठमांडू में रह रहा था. इमिग्रेशन के डीएसपी एके पंकज ने बताया कि गिरफ्तार नाइजेरियन नागरिक से अभी आवश्यक पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मुखिया की दबंगई, मीटिंग से खींचकर सचिव को प्रखंड कार्यालय में समर्थकों के साथ पीटा
बिना वीजा के भारीय सीमा में कर रहा था प्रवेश
बताया जा रहा है कि वह बिना वीजा के भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. जांच के क्रम में इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने उसे पकड़ लिया. अधिकारियों के मुताबित उक्त नाइजेरियन नागरिक रक्सौल के रास्ते पटना होते हुए दिल्ली जाने वाला था. गिरफ्तार युवक की पहचान नाइजेरिया के इनुगु इहेकपुओका निवासी जान सेमयूअल के पुत्र 26 वर्षीय छियाबुओत कार्नेलियस के रूप में हुई है. वह बीते कुछ दिनों से नेपाल की राजधानी काठमांडू में रह रहा था. इमिग्रेशन के डीएसपी एके पंकज ने बताया कि गिरफ्तार नाइजेरियन से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. वह 13 जून 2022 से नेपाल में भ्रमण कर रहा था फिर नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की फिराक में था.