Motihari News: मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से चार घरों में लगी आग, महिला और बच्चे की हालत गंभीर
Four Houses Burnt In Motihari: पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र बलुआ टोला की घटना है. गंभीर हालत में महिला और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को खाना पकाने के दौरान गैस रिसाव से चार घर जल गए. इस दौरान आग की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की गरीबा पंचायत के बलुआ टोला गांव की है. पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग फैलता ही जा रहा था. इसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई.
बताया जा रहा है कि बलुआ टोला के रामप्रवेश राय के घर में रविवार की शाम खाना बनाने के दौरान गैस का रिसाव होने लगा. इसके बाद आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते पूरा घर जलने लगा. खाना बना रही सोनी देवी ने पहले बुझाने की कोशिश की, इस दौरान वह झुलस गई. उनके पांच महीने का पुत्र सुमिता भी आग की चपेट में आने से झुलस गया. दोनों का इलाज सीएचसी में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. महिला को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अगलगी में रामप्रवेश राय के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, इसके अलावा उनके आसपास के तीन और मकानों में भी आग लग गई.
स्थानीय पुलिस पहुंची गांव
अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन दल भी गांव पहुंच गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. कल्याणपुर सीएचसी के चिकित्सक डाॅ. प्रभात कुमार ने बताया कि सोनी देवी की स्थिति गंभीर है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं इस अगलगी में रामप्रवेश राय के अलावा देवलाल राय, अच्छेलाल राय और रामरतन राय का घर जल कर राख हो गया है. वे लोग घर का कोई सामान बाहर नहीं निकाल सके. घर में रखें कपड़े, बर्तन, अनाज आदि सब जल गए. अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि पीड़ितों को सरकारी अनुग्रह राशि जल्द ही दी जाएगी.