मोतिहारी: जिले के कोटवा प्रखंड में बुधवार को स्कूल के छत से 14 वर्षीय छात्रा गिर गई. घायल छात्रा को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल (Motihari Sadar Hospital) ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. घटना की जानकारी शिक्षकों को जैसे ही मिली, इसके बाद से ही सभी शिक्षकों का मोबाइल बंद आने लगा. किसी से संपर्क नहीं हो सका. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.


मोतिहारी ले जाने के क्रम में छात्रा की मौत


मामला जिले के कोटवा प्रखंड स्थित श्री चंद्र गोखुल +2 विद्यालय मच्छर गांवा का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रॉबिन ठाकुर की 14 वर्षीय बेटी रंगोली कुमारी नौवीं की छात्रा थी, जो प्रतिदिन की तरह वह बुधवार को भी स्कूल गई थी और स्कूल के छत पर खेल रही थी. इस दौरान स्कूल के छत से गिर गई. स्कूल के शिक्षकों ने नजदीकी निजी क्लीनिक में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रा को उसके परिजन मोतिहारी सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


शिक्षकों ने दी जानकारी


छात्रा रंगोली के पिता रॉबिन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बच्ची स्कूल गई थी. हम लोग घर पर अपने घरेलू कार्य में लगे थे. इस बीच स्कूल के शिक्षक सभी घर पर पहुंचे, शिक्षकों ने जानकारी दी कि उसकी बेटी स्कूल के छत से गिर गई है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचा. वहां रंगोली को ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ था, लेकिन सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गया था. वहीं, मृतक के पिता ने बताया की घटनास्थल पर मैं नहीं था, छात्रा के पिता ने कहा कि घटना में शिक्षकों का अगर कोई संलिप्तता नहीं है तो सभी उसे छोड़ कर क्यों फरार हुए हैं ? मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.


ये भी पढे़ं: Rohtas News: उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे दो युवक, पुल से धर्मावती नदी में गिरने से दोनों की मौत