Video: जब हिलावे लू कमर हरमुनिया पे... भोजपुरी गीत पर मोतिहारी में हवाई फायरिंग, धांय-धांय चलीं गोलियां
Harsh Firing In Motihari: घोड़ासहन थाना क्षेत्र के जगीराहां कोठी टोला में विजय यादव के बेटा का बर्थडे था. इस मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया.
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो में जब हिलावे लू कमर नथुनिया के पर भोजपुरी गीत बज रहा. इस दौरान डीजे पर एक युवक पिस्टल से फायरिंग कर रहा. मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां किसी की बर्थडे पार्टी चल रही. इस दौरान भोजपुरी के अश्लील गाने भी बज रहे. वहीं पार्टी के दौरान कुछ लोगों के हाथ में पिस्टल और हथियार है. इसे लहराते हुए युवक हवाई फायरिंग (Harsh Firing) कर रहा. इस वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.
दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचा था युवक
बताया जाता है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के जगीराहां कोठी टोला में विजय यादव के बेटा का बर्थडे था. इस मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में उसके कुछ साथी भी पहुंचे थे. डीजे पर गाना चल रहा था. जैसे-जैसे रात गहराती गई वैसे वैसे भोजपुरी के अश्लील गाने बजने लगे. गाने पर सभी डांस कर रहे थे. फिर वहां मौजूद युवक अपना आपा खोने लगा और पिस्टल निकाल कर डांस करने लगा. इसी बीच जोश में होश खो कर युवक ने अपने पेंट से पिस्टल निकाला और फायरिंग करने लगा.
बर्थडे पार्टी में ठांय ठांय! मामला मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा. पार्टी में भोजपुरी के अश्लील गाने बज रहे..नाच गाना हो रहा. युवक हथियार लहराते हुए लगातार हवाई फायरिंग कर रहा. वीडियो जमकर वायरल हो रहा.मोतिहारी से अरविंद की रिपोर्ट..Edited by @sinhamegha8 pic.twitter.com/fu3etuq7Ai
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 11, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar: दुकानदार की मौत के बाद सड़क पर आगजनी... जमकर बवाल, वार्ड प्रत्याशी पर लगे आरोप, निकाय चुनाव से जुड़ा मामला!
एक को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
पार्टी के बीच वहां मौजूद अन्य साथियों ने उसे पकड़ कर अलग किया. इस बीच वहां उपस्थित किसी व्यक्ति ने हथियार लहराकर फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो की सत्यता में जुट गई. इस दौरान सभी युवक भूमिगत हो गए. वहीं इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की. एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य की तलाश अभी की जा रही है.