मोतिहारी: कोटवा थाना क्षेत्र के पछियारी टोला में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना बीते सोमवार रात की है. घर का दरवाजा अंदर से बंद था तो शोर सुनकर लोग छत के रास्ते घर में पहुंचे. अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. पति-पत्नी खून से लथपथ थे. लोगों ने जख्मी दंपती के पोते को दी इसकी जानकारी दी. लोग ब्रजकिशोर सिंह और उर्मिला सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते लेकिन महिला की मौत हो गई थी. ब्रजकिशोर सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.


सूचना मिलते ही पुलिस ब्रजकिशोर सिंह के घर पहुंची. घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है. घटना के पीछे पुलिस का कहना है कि ब्रजकिशोर ने डिप्रेशन में आकर इस घटना को अंजाम दिया है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मोतिहारी सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि परिवार बीते कुछ साल से तनाव में चल रहा था. शख्स शराब का भी सेवन करता है. पैतृक संपत्ति काफी होने के बावजूद केवल घरारी की जमीन बची हुई है.


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: लापरवाही! अस्पताल के गोदरेज में बंद थी दवा, चाबी खोजते रहे कर्मी और मरीज ने तोड़ दिया दम


घर में नहीं था कोई कमाने वाला


सदर डीएसपी ने यह भी कहा कि ब्रजकिशोर सिंह पर काफी कर्ज हो गया था. कमाई का कोई साधन भी नहीं था. इसके चलते काफी तनाव में चल रहे थे. इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. अनुसंधान के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा. ब्रजकिशोर सिंह का पोता पीयूष राज दुकान पर सोया था. ग्रामीणों की सूचना पर वो सुबह तीन बजे पहुंचा था.


घटना को लेकर चिकित्सक डॉ. बीडी सिंह ने कहा कि मरीज ब्रजकिशोर सिंह की स्थिति काफी गंभीर है. गले के कई नस कट गए हैं. पेट से आंत बाहर आ गई थी. टांका दिया गया है. इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने उर्मिला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म, पटना जिले में 1915 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा