(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Motihari News: ‘चेलवा-बेलवा’ मोतिहारी से गिरफ्तार, लूट वाली रात दुकान के बाहर चादर बिछाकर सोते थे दोनों
पुलिस ने इनके पास से तीन किलोग्राम नेपाली चरस भी बरामद किया है. इनके उपर देश के कई राज्यों में 50 से अधिक शटर काटकर चोरी करने के मामले दर्ज हैं. पहले भी जेल जा चुके हैं.
मोतिहारीः अंतरराज्यीय शटरकटवा गिरोह के दो शातिरों को पुलिस ने बीते शनिवार की रात गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गिरोह के सरगना चेलवा-बेलवा के रूप में की गई है. पुलिस ने इन्हें मोतिहारी के घोड़ासहन से गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर बड़े शोरुम से सामान चोरी करने का आरोप है. छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, झारखंड समेत दिल्ली और पटना सहित कई अन्य महानगरों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. ये लोहे की रॉड और गाड़ी उठाने वाले जैक के सहारे शोरुम के शटर को उठाकर घटना को अंजाम देते थे.
नेपाल में बेचते थे चोरी के सारे सामान
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले ये पहले शोरुम की रेकी करते थे और फिर रात में शोरुम के बाहर चादर बिछाकर सो जाते थे. देर रात सन्नाटा होने के बाद घटना को अंजाम देते थे. पूरे शोरुम को रातों-रात खाली कर देते थे. चोरी के सामान की बिक्री का सबसे आसान जगह इनका नेपाल था. शनिवार की देर रात नेपाल से सामान की बिक्री कर लौटते समय वाहन जांच के दौरान घोड़ासहन के वालान चौक पर ये दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
निशाने पर घड़ी और मोबाइल के शोरुम
पुलिस ने इनके पास से तीन किलोग्राम नेपाली चरस भी बरामद किया है. इस मामले में मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि इनके निशाने पर घड़ी और मोबाइल के शोरुम होते थे. ये शातिर बदमाश रातों-रात पूरे शोरुम को खाली कर देते थे. एसपी ने बताया कि इनके उपर देश के कई राज्यों में 50 से अधिक शटर काटकर चोरी करने के मामले दर्ज हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि ये कई बार पहले भी जेल जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के लिए गांव में पहुंचा था युवक, ग्रामीणों ने बना लिया बंधक
बिहारः एक महीने के अंदर गांव-गांव तक अस्तित्व में आएगी जेडीयू की संगठन इकाई, ललन सिंह ने दिया काम