Motihari Crime News: मोतिहारी में इंटर के एक छात्र की हत्या कर उसके शव को बोरा में लपेटकर बदमाशों ने धान के खेत में फेंक दिया. मंगलवार (27 अगस्त) की सुबह लाश मिली तो हड़कंप मच गया. घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र की है. शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना घोड़ासहन थाना की पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


मृतक की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोईया गांव निवासी रामजी साह के पुत्र विकास कुमार (21 वर्ष) के रूप में की गई है. वह मोतिहारी में रहकर पढ़ाई करता था. इंटर का छात्र था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ टोला स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप धान के खेत से बरामद किया गया है. देखने से लग रहा था कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. 


घर से 700-800 मीटर की दूरी पर मिला युवक का शव


मृतक विकास के भाई का कहना है कि कल (26 अगस्त) शाम को वो दोनों जन्माष्टमी का मेला देखने गए थे. मेला देखकर घर लौटने पर दोनों भाई ने 11 बजे तक मोबाइल चलाया. इसके बाद सोने चले गए. सुबह में पता चला कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है. उसे नहीं पता कि ये कैसे हुआ. बताया जाता है कि युवक का शव उसके घर से महज 700-800 मीटर की दूरी से ही मिला है. हालांकि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है.


एसडीपीओ बोले- जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे दोषी


मौके पर पहुंची घोड़ासहन थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ टोला के सरकारी स्कूल के पास धान के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है. अनुसंधान चल रहा है. जल्द मामला का खुलासा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को छपरा से ले गया MP, पुलिस ने सिंगरौली से पकड़ा तो उड़ गए होश