मोतिहारी: जिला जेडीयू उपाध्यक्ष सुनील सिंह के भाई का संदिग्ध अवस्था में शव (Motihari News) शुक्रवार को मिला है. दरपा थाना क्षेत्र में लकड़ी व्यवसायी सुजीत सिंह की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी के अनुसार लकड़ी चिराई मिल में फंदे से लटकते हुए सुजीत सिंह का शव बरामद हुआ है. शव को दरपा थाना क्षेत्र के गम्हरिया कला गांव स्थित लकड़ी चिरान मिल से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान बथुअहिया गांव निवासी सुजीत सिंह के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के परिजन आशंका जता रहे हैं कि हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है.
मृतक के भाई ने दी जानकारी
मृतक के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह रक्सौल के लिए भाई निकले थे. कल देर रात वह अपनी बेटी को फोन पर बताए थे कि रक्सौल के नोनियाडीह में हैं और खाना खा लेने की भी जानकारी दी थी. वहीं, आज उनका शव अपने ही लकड़ी चिरान मशीन में लटका हुआ मिला है. उनकी हत्या कहीं अन्य जगह पर करके यहां लाकर लटका दिया गया है. हमलोगों को किसी से दुश्मनी भी नहीं है. सभी लोगों से अच्छा व्यवहार रहता है. लकड़ी चिराई मशीन में इसलिए ताला भी नहीं लगाया जाता है और रात में वहां कोई रहता भी नहीं था. किसने और क्यों हत्या की है? पता नहीं चल पा रहा है.
प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतित हो रहा है- पुलिस
रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया गया. साथ स्थानीय थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतित हो रहा है, लेकिन परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि घटना में सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए जांच करें, जिससे मामला स्पस्ट हो सके.