Motihari News: मोतिहारी में शराब माफिया ने कर दी एयरफोर्स के अधिकारी की हत्या, सीने में चाकू मारा, 25 लोगों पर FIR
मोतिहारी के संग्रामपुर थाना के घुसियार बिंद टोली की घटना है. मृतक जवान आदित्य उर्फ आलोक तिवारी अमृतसर में तैनात था और एक महीना पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था.
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में बीते शुक्रवार को एक एयरफोर्स के एक अधिकारी आदित्य कुमार उर्फ आलोक तिवारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. सेना के जवान के पिता चंदेश्वर तिवारी का कहना है कि शराब माफिया ने ही इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पिता के बयान पर सात नामजद समेत 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद लोगों में ग्रामीण मुन्ना मुखिया, चंदेश्वर मुखिया, सब्बी मुखिया, शंभू मुखिया, इंदल मुखिया, उपेंद्र मुखिया और ब्रजेश मुखिया शामलि हैं.
वहीं दूसरी ओर थाने को दिए गए आवेदन में रास्ते के विवाद को लेकर भी बात कही गई है. घटना संग्रामपुर थाना के घुसियार बिंद टोली में घटी है. मृतक जवान आदित्य उर्फ आलोक तिवारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला का रहने वाला था. वह अमृतसर में तैनात था और एक महीना पूर्व ही छुट्टी पर घर आया था. उसकी जमीन घुसियार बिंद टोली में है, जिससे होकर स्थानीय लोग आते-जाते हैं. इस कारण उस जमीन में लगी फसल बर्बाद हो जाती थी. शुक्रवार को आदित्य अपने पिता के साथ गाड़ी से खेत पर गया और खेत में लगी फसल को नुकसान से बचाने के लिए बांस बल्ली लगाने लगा तो कुछ लोगों ने विरोध किया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राबड़ी के ‘अपमान’ पर क्यों भड़के सुशील मोदी? कहा- सोनिया गांधी या उद्धव ठाकरे से बात करें लालू यादव
बात इतनी बढ़ी कि वहां मौजूद लोगों ने चाकुओं से आदित्य पर हमला कर दिया. हमलावरों ने आदित्य के सीने पर चाकू से प्रहार किया. इस घटना में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर स्थानीय पीएचसी आए जहां से चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया था. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
शनिवार को हुआ अंतिम संस्कार
वायु सेना के जवान आदित्य तिवारी उर्फ आलोक तिवारी का दाह संस्कार उनके अपने ही फुलवारी में शनिवार को किया गया. पांच वर्षीय पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के महासचिव ऋषि सिंह समेत कई लोग पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की निशानदेही पर नीतीश कुमार के ननिहाल में छापेमारी, मुलायम का भी आया नाम, जानें पूरा मामला