Motihari Crime News: मोतिहारी में तरावीह की नमाज अदा कर लौट रहे एक व्यक्ति की बदमाशों ने रविवार (09 मार्च, 2025) की रात गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र की बैरिया पंचायत के आर्यानगर की है. मृतक की पहचान शेख नुरेन (उम्र करीब 50 से 55 साल) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर रामगढ़वा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. 


बताया जाता है कि रात 9.30 बजे के आसपास की यह घटना है. हत्यारों ने एक गोली शेख नुरेन के सीने में मारी और घटना को अंजाम देने के बाद पैदल ही भाग निकले. बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है. गोली लगते ही शेख नुरेन जमीन पर गिर गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़वा थाने की पुलिस के साथ-साथ रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.


पुलिस को शव देने से परिजनों ने किया इनकार


घटना के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास कर रही है. हालांकि परिजनों ने शव देने से इनकार कर दिया है. उनकी मांग है मोतिहारी के एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचें और मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करें. शेख नुरेन तीन भाइयों में से दूसरे नंबर पर थे. उनके पांच बेटे हैं और एक बेटी है. घटना के बाद पत्नी और बच्चों के साथ अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


जांच के लिए एसआईटी का किया गया गठन


घटना को लेकर मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की पुष्टि की है. घटना को लेकर कहा गया है कि रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. रक्सौल एसडीपीओ और रामगढ़वा एसएचओ घटनास्थल पर मौजूद हैं. प्रथम दृष्टया आपसी दुश्मनी में घटना की बात सामने आ रही है. घटना में दो अपराधी शामिल हैं. दो संदिग्धों को एसआईटी ने हिरासत में लिया है. पूछताछ शुरू कर दी गई है. जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- होली से पहले बिहार में गरजने लगीं बंदूकें, बेगूसराय में शख्स की गोली मारकर हत्या, मचा बवाल