Bihar Crime: मोतिहारी में एक व्यक्ति की मारकर हत्या, जमीन विवाद में पटीदार ने घटना को दिया अंजाम, पहले भी हुआ था हमला
Motihari News: मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान जगरनाथ सिंह के रूप में हुई है. पांच कट्ठा जमीन को लेकर विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है.
मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Motihari News) कर दी गई. दो पटीदार के बीच जमीन विवाद में खूनी झड़प हुई, जिस घटना में जगरनाथ सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा गांव की है.
काफी समय से चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा गांव के बाजार के पास पांच कट्ठा जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था, जिसको लेकर मदन सिंह और जगरनाथ सिंह के बीच जमीन कब्जे को लेकर विवाद हुआ. इस बीच मदन सिंह अन्य लोगों के साथ गैंग बनाकर पहुंचे और विवाद करने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मदन सिंह ने जगरनाथ सिंह को गोली मार दी.
मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
मिली जानकारी के अनुसार घटना में जगरनाथ सिंह को दो गोली लगी है. इससे जगरनाथ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, जगरनाथ सिंह को गोली मारने के बाद मदन सिंह घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हरसिद्धि थाना की पुलिस को दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस जांच में जुटी
मृतक जगरनाथ सिंह की पत्नी शांति देवी ने बताया कि पूर्व में भी एक बार मदन सिंह ने उसके पति जगरनाथ सिंह को गोली मारकर घायल किया था, जिस मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, हरसिद्धि थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के ओलाहा गांव के बाजार स्थित पांच कट्ठा जमीन के लिए विवाद हुआ है, जिस मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: CM नीतीश की नाराजगी की बात पर तेजस्वी का दो टूक, 'जिस तरीके से विपक्षी एकता को लेकर...'