मोतिहारी: जिले में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया. कभी लूट तो कभी आए दिन हत्या जैसी वारदात से जिले में सनसनी फैली है. मंगलवार (2 मई) को जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद रुपयो से भरा बैग लूट कर फरार. फाइनेंस कर्मी को गंभीर स्थिति में मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है.


फाइनेंस कर्मी के बैग में थे 30 हजार रुपये


बदमाशों ने इस घटना को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा चौक पर अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के अरेराज डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हथियार के बल पर अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया. बदमाश जब रुपयों से भरा बैग छीनने लगे तो फाइनेंस कर्मी के विरोध करने पर गोली मार दी. बैग में 30 हजार रुपये थे.


बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था कर्मी


फाइनेंस कर्मी की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है. वह बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी है. वह उत्कर्ष फाइनेंस में काम करता है. गांव से पैसा वसूल कर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने बाइक से पीछा कर उसका बैग छीनने का प्रयास किया. इस बीच नोकझोंक हुई और विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी.


अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं


इधर घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घायल युवक को मोतिहारी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें- Ludhiana Gas Leak Case: बिहार के गया में एक ही परिवार के 5 लोगों की अर्थी उठी, देख कर रो पड़ा पूरा गांव