Motihari News: मोतिहारी में यूरिया की कालाबाजारी की जांच में गए अधिकारी के साथ मारपीट, दुकानदार ने बांस से पीटा
Bihar Urea Black Marketing: घटना मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के पकड़िया चौक पर स्थित दीपू खाद भंडार में घटी है. रविवार को जांच करने पहुंचे कृषि निरीक्षक के साथ दुकानदार और उसके परिजनों ने मारपीट की.
![Motihari News: मोतिहारी में यूरिया की कालाबाजारी की जांच में गए अधिकारी के साथ मारपीट, दुकानदार ने बांस से पीटा Motihari News: Officer Who Went to Investigate Urea Black Marketing in Motihari was assaulted, Shopkeeper beat him with Bamboo ann Motihari News: मोतिहारी में यूरिया की कालाबाजारी की जांच में गए अधिकारी के साथ मारपीट, दुकानदार ने बांस से पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/c64168364874c6b8362d1db8272de9e41670811925368576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में गेहूं फसल को लेकर किसानों को यूरिया की जरूरत आई तो कालाबाजारी से खरीदने पर मजबूर हैं. रविवार को मिली कालाबाजारी की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी के साथ मारपीट की गई. मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के पकड़िया चौक पर स्थित दीपू खाद भंडार का है. जैसे ही कृषि अधिकारी जांच और छानबीन करने पहुंचे उनपर लाठी-डंडे और बांस से हमला कर दिया गया. इस दौरान वो घायल हो गए.
कृषि निरीक्षक के साथ मारपीट
बताया जाता है कि बंजरिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी के आदेश पर कृषि समन्वयक सह उर्बरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के दीपू खाद भंडार प्रोप्राइटर सरोज कुमार के द्वारा किसानों को 550 रुपया में खाद बेचते रंगे हाथ पकड़ा. फिर दुकानदार सरोज कुमार ने लाठी-डंडे और बांस से प्रहार कर दिया. दीपू खाद भंडार पर यूरिया की कालाबाजारी की जांच करने पहुंची कृषि विभाग की टीम पर दुकानदार व उसके परिजनों द्वारा कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह, अजीत कुमार पांडेय सहित अन्य पर लाठी-डंडे व बांस से हमला किया. इसमें बांस कामेश्वर सिंह के माथे पर लगी. मामले की सूचना स्थानीय किसान सलाहकार को दी गई. इसके बाद मौके पर किसान सलाहकार पहुंचे. फिर डीएओ, बीएओ व बंजरिया पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ
सूचना पर बीएओ रामपुकार पासवान, बंजरिया थाना के दरोगा चंद्रभूषण झा सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. पीड़ित कृषि समन्वयक सिंह ने दुकानदार सरोज कुमार व उसके भाई सुभाष कुमार, किसान सलाहकार शशिकांत सहित 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. घटना के बारे में उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह ने कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कहने पर प्रखंड क्षेत्र के पकड़िया स्थित दीपू खाद भंडार पर जांच में पहुंचे. वहां यूरिया खाद 550 रुपये प्रति बोरा बेचा जा रहा था.
पीड़ित अधिकारी ने बताई कहानी
पीड़ित अधिकारी ने कहा कि यूरिया खरीददार किसानों से पूछे जाने पर 550 रुपये में यूरिया खाद खरीदने की बात भी स्वीकारी गई कि तभी दुकानदार के द्वारा गाली गलौज शुरू कर दिया गया. फिर परिजन उनके साथ मारपीट करने लगे. घटनास्थल पर उपस्थित कुछ किसानों ने बीच-बचाव कर कृषि पदाधिकारी को बचाया. बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया पीड़ित कृषि समन्वयक से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Watch: प्यार किया तो डरना क्या! घरवालों को मंजूर नहीं था रिश्ता, बांका में प्रेमी जोड़े ने भागकर रचा ली शादी फिर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)