Muharram Violence: मोतिहारी में मुहर्रम के मौके पर बुधवार को ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में एक ही समुदाय के बीच खूब लाठी-डंडा और ईंट-फरसा चला. इसके साथ ही गोलीबारी की भी सूचना है. इस घटना में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मामला पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव की बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची हुई है.


क्या है पूरा मामला?


घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव में बुधवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस रास्ते जा रहा था. रास्ते में मुखिया नईन खान के घर के पास ताजिया जुलूस पहुंचा. जहां कुछ युवक प्रदर्शन करने लगे. जिसको लेकर मुखिया नईम खान के परिजनों से विवाद हो गया. जिसके बाद एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्ष में लाठी डंडा और फरसा के साथ ईंट पत्थर चलना शुरू हो गया.


वहीं, इस दौरान गोली भी चलना शुरू हो गई. मौके पर अफरातफरी मच गई. इस घटना में कई लोगों को गोली लगी है. धारदार हथियार के प्रहार से एक व्यक्ति का सिर फट गया है. घटना में घायल लोगों को ग्रामीणों की सहयोग से मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.


गांव में भारी संख्या में पहुंची पुलिस


घटना की जानकारी मिलते ही सुगौली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोली चलने का सबूत कई खोखा बरामद कर लिया है. वहीं, घटना के बाद कई थानों की पुलिस नकरदेई गांव में पहुंची. भारी संख्या में पुलिस बल अभी भी गांव में कैंप कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, सुगौली थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. इस मामले को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है और सभी गतिविधि पर नजर बनाए रखी हुई है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: बेतिया में पति ने पत्नी के दो आशिकों संग मिलकर रची घिनौनी साजिश, बीवी की हत्या कर किया गैंगरेप