मोतिहारी: हथियार के दम पर गुरुवार को दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में आए छह बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूट लिए. बदमाश पैसे लेकर भाग ही रहे थे कि बैंक के कर्मचारियों ने हिम्मत जुटाकर बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान एक बदमाश को बैंक से निकलने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ा तो दूसरा पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से ईंख के खेत से पकड़ा गया. हथियार और बाइक बरामद को पुलिस ने बरामद किया है. एक लुटेरा गन्ने के खेत में जा कर छुप गया था. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. गन्ने के खेत को चारों तरफ से जब घेरा गया तो बदमाश ने खुद पैसों से भरा बैग आगे कर दिया और खुद को उसने सरेंडर कर दिया. पहाड़पुर थाना क्षेत्र की सटहा शाखा की घटना है.


घटना को लेकर उग्र हुए ग्रामीणों ने लुटेरे के साथ मारपीट भी की. किसी तरह पुलिस दो बदमाशों को थाने लेकर आई. बदमाशों ने कैश काउंटर पर कैशियर को हथियार का भय दिखाया और 15 लाख लेकर चलते बने थे. बैंक के सभी कर्मियों ने हिम्मत दिखाई जिसके कारण पैसा भी मिल गया और छह में से दो पकड़े भी गए. गुरुवार को बैंक आम दिनों की तरह सामान्य रूप से चल रहा था. इसी दौरान छह बदमाशों ने बैंक में धावा बोला था.


यह भी पढ़ें- बीजेपी बोली- नीतीश कुमार सबको कहते हैं बच्चा हो, अभी बच्चा ने चच्चा का हाथ पकड़ा है, गला पकड़ने का इंतजार करिए


नहीं पकड़े जा सके चार बदमाश


बताया जाता है कि पकड़े गए दो बदमाशों के पास से हथियार भी मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. कहा कि बैंक कर्मियों और ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया था. दूसरा बदमाश भी गन्ने के खेत में छुप कर बैठा था. उस बदमाश को लूट के 15 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि चार बदमाश नहीं पकड़े जा सके हैं.


यह भी पढ़ें- Patna News: स्पीकर पद के लिए अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, कहा- निष्पक्ष होकर काम करेंगे, दबाव में नहीं