Motihari News: मोतिहारी में महावीरी झंडा से पहले विवाद में हुई चाकूबाजी, एक शिक्षक की मौत, 2 जख्मी
Motihari News: पूरा मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव का है. इस संबंध में बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
![Motihari News: मोतिहारी में महावीरी झंडा से पहले विवाद में हुई चाकूबाजी, एक शिक्षक की मौत, 2 जख्मी Motihari News Stabbing in Dispute Before Mahaviri Julus One Teacher Died 2 Others Injured ANN Motihari News: मोतिहारी में महावीरी झंडा से पहले विवाद में हुई चाकूबाजी, एक शिक्षक की मौत, 2 जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/33e74079d1e487ae407e3fc04d470fe71723039664987487_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Motihari Crime News: मोतिहारी में महावीरी जुलूस निकलने से बीते गुरुवार (08 अगस्त) की शाम विवाद में हुई चाकूबाजी में एक शिक्षक की मौत हो गई. आज शुक्रवार को महावीरी जुलूस निकलना है. इस घटना में बीच-बचाव के लिए गए गांव के दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पूरा मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव का है. मृतक की पहचान कृष्णनंदन राम के बेटे राजकुमार (35 साल) के रूप में की गई है. पत्नी की मौत के बाद अनुकंपा पर राजकुमार की शिक्षक के पद पर नौकरी हुई थी.
कैसे हुई पूरी घटना?
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजगरी गांव में गुरुवार की शाम महावीरी झंडा खेलने के दौरान पास में रखी लकड़ी उठाकर भीड़ में आकर एक शख्स भांजने लगा. उसे मना किया गया तो विवाद हो गया. बात चाकूबाजी तक पहुंच गई और शिक्षक राजकुमार बुरी तरह घायल हो गए. झगड़ा छुड़ाने गए गांव के दो लोगों को भी चाकू लग गई. शिक्षक को इलाज के लिए लोग लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. दो लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं.
सदर अस्पताल में भर्ती जितेंद्र सिंह ने बताया कि अजगरी गांव में सभी लोग महावीरी झंडा खेल रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति लकड़ी का बोटा उठाकर भांजने लगा. उसे मना किया गया था जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोतिहारी सदर एसडीपीओ शिखर चौधरी ने बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव में महावीरी झंडा के पूर्व करतब दिखाने के दौरान हुए विवाद में चाकू लगने से मौत मामले में बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. अन्य को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- OMG! बिहार में हथियार तस्कर के यहां रेड मारने पहुंची थी पुलिस, गोली-बंदूक संग पकड़ी गई उसकी पत्नी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)