मोतिहारी: जिले के पिपरा कोठी में स्थित किसान विकास केंद्र में तीन दिवसीय पशु संरक्षण, उद्यान प्रदर्शनी एवं आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में रविवार को बीजेपी (BJP) के कई दिग्गज पहुंचे हुए थे. वहीं, इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चिट्ठी लिखकर कृषि विभाग पर कई सवाल खड़ा किए थे. बिहार के कृषि रोड मैप में तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए लेकिन अनाज उत्पादन में एक लाख मीट्रिक टन घट गया? इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना पड़ेगा.
किसानों की बढ़ेगी आमदनी- सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि किसानों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पिछली सरकार किसानों की चिंता नहीं करती थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के आय को बढ़ाने के लिए कृषि बजट को साढ़े चार गुना बढ़ाकर 22 हजार करोड़ रुपये से एक लाख 25 हजार रुपये कर दी है, जिससे बिहार के किसानों को भी फायदा मिलेगी. मोदी सरकार ने सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत करने की योजना बनाई है. जिससे सभी ऑनलाइन कार्य को निष्पादित किया जाएगा. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी.
केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर किया सवाल
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी सरकार की इस योजना से पैक्स अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगे. किसानों के लिए पंचायत स्तर पर भंडारण की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे किसान बाजार के मूल्यवृद्धि के बाद अपने अनाज को बेचकर आय में वृद्धि कर सकें. वहीं, मोतिहारी में किराए के मकान में चल रहे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार सरकार जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराए, जिससे नये भवन में संसथान चल सके. इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह सहित कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'विलेन' बनी कांग्रेस तो नीतीश की निकल जाएगी 'हीरोगिरी', 'मिशन 2024' में लगने वाली है सेंध?