Motihari News: कार्यपालक अभियंता पर निगरानी का शिकंजा, सरकारी आवास पर छापेमारी, नकद समेत लाइसेंसी हथियार मिला
मोतिहारी के साथ-साथ भागलपुर और पटना में भी छापेमारी की गई है. मोतिहारी के अलावा दोनों जगहों पर ताला बंद मिला. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला खुलवा कर जांच की गई है.
मोतिहारी: निगरानी विभाग की नजर इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों पर टिकी है. बुधवार को मोतिहारी में टीम ने एक कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास पर छापेमारी की है. टीम ने एक साथ भागलपुर, मोतिहारी और पटना में यह छापेमारी की है. इस दौरान कार्यपालक अभियंता मधुकांत मंडल के यहां से पांच लाख रुपये नकद और कई कागजात बरामद किए गए हैं. छापेमारी में पटना और भागलपुर में आवास बंद मिला. बंद मकान को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला खुलवा कर जांच की गई है.
इधर, मोतिहारी में छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. मोतिहारी में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुकांत मंडल ने पटना के कुम्हरार में आलीशान मकान बनाया है. वहीं भागलपुर और पीरपैंती स्थित आलीशान मकान बंद पाया गया. भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किए जाने के बाद बुधवार की सुबह कार्यपालक अभियंता के कई ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है.
छापेमारी में ये सारे सामान हुए बरामद
छापेमारी में एलआईसी का बॉन्ड, एटीएम कार्ड, पांच लाख रुपया नकद, जेवर और कई जगह की जमीन के कागजात व चेक मिले हैं. कई चेक पर लाखों का अमाउंट भरा हुआ था. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि चेक किसका है या किस प्रकार का है. कार्यपालक अभियंता मधुकांत मंडल के पुत्र के नाम से बैंक पास बुक को भी बरामद किया गया है.
इसके अलावा जमीन में निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं. छापेमारी में निगरानी विभाग के डीएसपी संजय जायसवाल, गौतम कृष्ण और विकास कुमार श्रीवास्तव के साथ एसआई अविनाश कुमार झा समेत कुल 9 सदस्यीय टीम थी. संजय जायसवाल के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है.