Motihari News: मोतिहारी में दारोगा और चौकीदार को निगरानी ने रिश्वत के साथ पकड़ा, हुई थी बड़ी सेटिंग
Bihar News: मोतीहारी के रक्सौल थाने में दारोगा संजीवन पासवान और चौकीदार रोहित कुमार को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया. निगरानी विभाग को लिखित शिकायत मिली थी.
Motihari News: जिले के रक्सौल थाना में निगरानी ने शुक्रवार बड़ी कार्रवाई की है. रक्सौल थाना में पदस्थापित दारोगा व चौकीदार को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ 18 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने रक्सौल के नागा रोड वार्ड नंबर 22 में बच्चा गिरी के मकान में 18 हजार रिश्वत लेते दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रक्सौल थाना कांड संख्या 113/24 में परिवादी के पिता का नाम हटाने को लेकर केस डायरी में मदद के नाम पर 20 हजार रिश्वत तय हुई थी जिसमें 2 हजार पूर्व में एडवांस दिया गया था. शेष 18 हजार रुपये के लिए शिकायतकर्ता ने कुछ समय लिया था.
गिरफ्तार पुलिस कर्मी की पहचान दारोगा संजीवन पासवान और चौकीदार रोहित कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि 2019 बैच के संजीवन पासवान पुलिस अवर निरीक्षक पद पर तैनात थे
केस से हटाना था नाम
मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल थाना कांड संख्या 113/24 दिनांक 03 अप्रैल 2024 में केस का अनुसंधानक दारोगा संजीवन पासवान थे. इस केस को लेकर परिवादी मनोज सिंह के पुत्र बिपुल सिंह ने दारोगा से संपर्क किया. बिपुल सिंह पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के माधोपुर बैरिया गांव का रहने वाला है. इस केस में दारोगा संजीवन पासवान अपने चौकीदार के सहयोग से 20 हजार की रिश्वत तय की. शर्त के अनुसार केस से मनोज सिंह का नाम हटाना था.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में की गई थी शिकायत
वहीं, रिश्वत को लेकर बिपुल सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की. जांच में मामला सही पाया गया. रिश्वत लेने के समय निगरानी अन्वेषण ब्यरो ने कार्रवाई करते हुए दारोगा संजीवन पासवान और सहयोगी चौकीदार रोहित पासवान को 18 हजार रिश्वत लेते किराया के मकान से धर दबोचा.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: जेडीयू ने राज्य कार्यकारिणी का किया गठन, लिस्ट में सीएम नीतीश सहित किस-किस को मिली जगह?