मोतिहारी: NSUI ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM मोदी का 70वां जन्मदिन
NSUI के कार्यकर्ताओं ने मोतीहारी शहर के जान पुल चौक से प्रधान पथ होते हुए मीना बाजार तक मशाल जुलूस निकाला.
![मोतिहारी: NSUI ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM मोदी का 70वां जन्मदिन Motihari: NSUI celebrates PM Narendra Modi's 70th birthday as National Unemployment Day ann मोतिहारी: NSUI ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM मोदी का 70वां जन्मदिन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/18160923/IMG-20200918-WA0004_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बीजेपी के गढ़ मोतिहारी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला NSUI के युवा कार्यकर्ताओं ने हाथों में मसाल लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह विरोध प्रदर्शन अहम माना जा रहा है.
कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल जुलूस
मिली जानकारी अनुसार NSUI के कार्यकर्ताओं ने मोतीहारी शहर के जान पुल चौक से प्रधान पथ होते हुए मीना बाजार तक की मशाल जुलूस निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मसाल लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
NSUI और AISA के युवाओं के प्रदर्शन में जिला NSUI के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार के साथ आइटी सेल के अध्यक्ष रौशन और युवा कांग्रेस के महासचिव इकराम, AISA की तरफ सैफ अली, इरशाद, सोहैल, सरताज वाहिद, सोनू, मजहर जी और RYA की तरफ से अशोक कुशवाहा आदि तमाम छात्र मौजूद हुए.
(इनपुट- अरविंद ठाकुर)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)